-
Ravish Kumar Amit Shah: वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार पत्रकारिता के साथ ही सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं। बीजेपी की विचारधारा के समर्थकों द्वारा अकसर रवीश कुमार की ट्रोलिंग भी होती है। जिस NDTV के साथ रवीश जुड़े थे वहां बीजेपी अपने किसी प्रवक्ता या नेता को भेजती भी नहीं है। हालांकि एक वक्त था जब रवीश कुमार बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता और मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह के घर पहुंचे थे।
-
पूरा मामला साल 2007 का है। तब रवीश कुमार रिपोर्टिंग में नए थे। उन्हीं दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान होना था।
-
एनडीटीवी की तरफ से रवीश कुमार को अमित शाह के घर भेजा गया ताकि वह उनकी प्रतिक्रिया ले सकें।
-
रवीश कुमार जब अमित शाह के घर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि नतीजों से ठीक पहले वह अपनी मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं।
-
मां ने बेटे को माला पहना कर उनके माथे को चूमा और जीत का आशीर्वाद दिया।
-
रवीश कुमार ने अमित शाह से कहा कि जनता के आशीर्वाद के साथ मां का आशीर्वाद भी जरूरी होता है। इसपर अमित शाह ने जवाब दिया कि मेरे लिए तो मां का आशीर्वाद जनता के आशीर्वाद से भी ऊपर है।
-
रवीश कुमार ने अमित शाह के घर के अंदर की तस्वीरें दिखाते हुए बताया था कि घर में महात्मा गांधी से लेकर देवी देवताओं तक की तस्वीरें लगी हैं। पूरे घर का माहौल भक्तिमय था।
-
रवीश कुमार ने तब अमित अमित शाह से पूछा था कि चुनाव में कुछ बीजेपी नेताओं द्वारा जो बयानबाजियां हुई हैं क्या उनमे से किसी को लेकर आपको पछतावा है?
-
जवाब में अमित शाह ने कहा कि पछतावा कैसा। राजनीति में ये सब चलता है। दोनों ओर से बदजुबानियां होती हैं। ये तो खेल का भाग है। पछतावे जैसी कोई चीज नहीं है।
-
रवीश कुमार से बात करते हुए अमित शाह ने बताया था कि बीजेपी दो तिहाई बहुमत लाएगी और हुआ भी था ठीक ऐसा ही। (Photos: PTI And Social media)
